


सिकंदरपुर (बलिया)। ईद के त्यौहार के कारण बाजार में ईद की खरीदारी करने हेतु खरीदारों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. कभी कभी जल्पा चौक के समीप जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. जिससे कि आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार की दोपहर बाजार में काफी भीड़ भाड़ रहा, जिससे कि अचानक जल्पा चौक मार्ग के समीप जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जो घंटों बाद ही खुल पाया. अगल बगल के दुकानदारों ने बताया कि एक तो त्यौहार का समय चल रहा है, दूसरे ठेले, खोमचे और ई रिक्शा वाले आड़ा तिरछा अपने ठेले खोमचे को लगा कर समस्या खड़ी कर दे रहे हैं. वहीं ई रिक्शा वाले किसी भी समय किसी भी जगह प्रवेश कर आड़ा तिरछा अपने ई रिक्शा को खड़ी कर दे रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

दुकानदारों ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान हम दुकानदारों को हो रहा है. कभी-कभी जगह ना होने के कारण भी उन्हें परेशानियों का ज्यादा सामना करना पड़ता है तो कभी-कभी बाजार आए लोगों के वाहन आड़े-तिरछे खड़े कर दिए जाते हैं. जिससे उनके बिक्री पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जाम से निजात हेतु समुचित व्यवस्था करने की अपील किया है.