अधिकारियों के झूठे वादे से आम लोगों को भारी परेशानी, सड़क पर कीचड़,आए दिन हादसे

मनियर, बलिया.आदर्श नगर पंचायत मनियर के वार्ड नंबर 11 में सड़क बनाने के लिए इंटरलॉकिंग उखाड़ दी गई लेकिन आगे काम शुरू नहीं हुआ जिसके कारण पानी लगने से बीच सड़क पर कीचड़ हो गया है। कीचड़ में आए दिन लोग गिर रहे हैं एवं दुर्घटनाएं घट रही है.

इस सड़क का निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर दिवाली बाद 5 नवंबर को राजेंद्र सिंह उर्फ मूसा सिंह ने नौजवानों को लेकर आमरण अनशन किया था. किसी तरह ठेकेदार एवं ईओ से मोबाइल पर वार्ता कराकर थाना प्रभारी मदन पटेल ने रात में उनका अनशन तुड़वाया उसके बाद विगत शनिवार को एक दिन ठेकेदार ने सड़क पर कार्य कराया. फिर विगत दो दिनों से कार्य बंद है जिसके कारण अब सियासत गरमाने लगी है.
मूसा सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो फिर आमरण अनशन पर बैठूंगा. बताते चलें कि उस मुहल्ले की औरतें छठ पूजा करने द्वी मंगल बाबा के पोखरे पर आती है लेकिन रास्ते में कीचड़ फैलने की वजह से व्रती महिलाएं दूसरे जगह छठ पूजा करने को मजबूर है.
(मनियर से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’