
जनेश्वर मिश्र सेतु से दुबहर पुलिस ने पकड़ी 62 पेटी अंग्रेजी शराब
दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवा स्थित जनेश्वर मिश्र सेतु पर गुरुवार को दोपहर में 8 पीएम 62 पेटी अंग्रेजी शराब एक पिकअप पर बलिया से बिहार ले जाते समय मुखबिर की सूचना पर दोपहर में पुलिस ने पकड़ा.
इसमें रामू राम पुत्र स्वर्गीय मथुरा राम ग्राम नीरुपुर थाना हल्दी जिला बलिया को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया.
-
के के पाठक की रिपोर्ट