सिकन्दरपुर (बलिया)। खरीद-दरौली घाट के मध्य घाघरा नदी पर पीपा पुल के निर्माण की कच्छप गति इलाकाई नागरिकों पर भारी पड़ रहा है.
लोगों ने चेतावनी दिया है कि यदि पीपा पुल को शीघ्र चालू नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. पीपा पुल को अक्टूबर महीने में ही चालू हो जाना चाहिए था, जबकि माह नवंबर खत्म होने को है. अब तक उसके आधे भाग का भी निर्माण नहीं हो पाया है. कारण कि पीपों को जोड़ने के लिए मौके पर अभी तक अधिकांश सामान उपलब्ध नहीं है. इस वजह से पुल तैयार होने में विलम्ब हो रहा है.