रेलवे लाइन पर गिरा पेड़, हादसा होने से बचा

लाइन पर से पेड़ हटाए जाने से ढाई घंटे रुकी रही सरयू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन
रसड़ा(बलिया)। शुक्रवार की रात भीषण आंधी व वर्षा के दौरान रसड़ा-रतनपुरा के बीच गढि़या के समीप रेल पटरी पर दो पेड़ गिर गए. इससे रसड़ा से रतनपुरा जा रही सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का शिकार होते होते बची. सरयू-यमुना एक्सप्रेस रात्रि 9.30 बजे रवाना हुई जब यह ट्रेन गढि़या क्रासिग से आगे बढ़ी तभी पटरी पर गिरे दो पेड़ों को देख चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन रोक दिया. रेलवे के पीडब्ल्यूआइ राजेश चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही वह स्वयं रेलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पटरी से पेड़ हटाया गया. जिस वजह से ट्रेन ढाई घंटे तक रुकी रही. पटरी पर अचानक पेड़ गिरने की सूचना पाकर यात्री भी सकते में आ गए और अचानक दुर्घटना टल जाने पर राहत की सांस ली.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE