बिहार से आकर लालगंज बाजार में जम कर दारू पीये, बवाल भी काटा

बैरिया (बलिया)। बिहार में शराब बन्दी के बाद नदी तटवर्ती गावों के पियक्कड़ रोज दोपहर बाद से ही यूपी के हिस्से वाले शराब की सरकारी दुकानों पर पहुंच रहे हैं. ये लौटने में शाम को अक्सर देर करते हैं ताकि अंधेरा के बाद जाते जवाते कुछ शीशी भी लेते जाएं. इसी में किसी किसी दिन आपस मे मार पीट भी कर लेते हैं. लोग तमाशा देखते हैं. उस दौरान अगर पुलिस पहुंच जाए तो उसकी बल्ले बल्ले हो जाती है, लेकिन गुरुवार की शाम लालगंज में हुआ वह हैरान करने वाला रहा.

कुछ लोग  लालगंज बाजार में बिहार से आकर जम कर दारू पीये. उसके बाद बीयर की दुकान पर जाकर बीयर पीने के बाद आपस मे ही भिड़ गये. मौके पर  पहुंची पुलिस एवं चौकी प्रभारी के साथ भी जमकर हाथापाई किए. सूचना पर मौके पर पहुंची 100 नंबर की गाड़ी से आये दस्ता के लोग बिहार के दो शराबियों को पकड कर दोकटी थाने ले गये. चार लोग बाइक से आए थे. जिसमे दो लोग 100 नम्बर की गाडी आते ही भाग निकले. पकडे गये लोगों में सोनू सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह (इंजीनियर), निवासी कसाव, आरा, बिहार  खुद को बता रहा था. बताया कि उसके घर शादी है.  दूसरा हरि शंकर सहाय पुत्र राम ध्यान सहाय निवासी महुली घाट बताया. दारू पीने के बाद बिहार दारू ले जाने के लिये लेट किये थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’