बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2016-17 में डॉ. सम्पूर्णानन्द वाद-विवाद प्रतियोगिता 19 दिसम्बर को राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में आयोजित होनी है. इसके लिए जनपद स्तर पर 03 नवम्बर, 2016 तक प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी सहायक अध्यापक अरविन्द मोहन को दी गयी है. कहा कि उक्त प्रतियोगिता समयान्तर्गत सम्पादित कराना सुनिश्चित करें, ताकि मण्डल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को भेजा जा सके.