डॉ. बंसल हत्याकांड – डॉक्टर करेंगे देशव्यापी हड़ताल

इलाहाबाद। डा. एके बंसल के हत्यारों का तीसरे दिन भी पुलिस कोई सुराग नहीं पा सकी. पुलिस का दायरा  पूछताछ तक ही सीमित है . इससे नाराज डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है . यह हड़ताल मंगलवार को 10 से 12 बजे तक दो घंटे के लिए होगा. इसके अलावा हड़ताल अन्य दिनों की तरह जारी रहेगा. निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी के हड़ताल पर रहने से सारा दबाव सरकारी अस्पतालों पर है.

उधर व्यापारियों में भी असुरक्षा के कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है. व्यापारियों ने चेताया है कि तीन दिन में हत्याकांड का खुलासा और गिरफ्तारी न हुई तो व्यापारी बृहस्पतिवार को इलाहाबाद बंद करेंगे. डॉक्टर पर गोली चलने के दौरान जो मरीज और उनके परिवार के लोग मौजूद थे, पुलिस उनसे भी जानकारी ले रही है. उन्हें रीवा से बुलाया गया है. डॉक्टर के सभी विवादों पर पुलिस की पैनी नजर है. ज्यादा विवाद होने के कारण पुलिस को तार जोड़ने में दिक्कत आ रही है. 50 से ज्यादा कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. जीवन ज्योति अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का रवैया पुलिस को अखर रहा है, पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ की तैयारी में है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’