डॉ. एके बंसल के हत्यारों पर 50 हजार रुपये का इनाम, स्केच जारी

इलाहाबाद। डॉ. एके बंसल की हत्या करने वाले दोनों शूटरों को पकड़ने में मदद करने वालों को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूबे के डीजीपी ने यह घोषणा की. एसटीएफ के आईजी रामकुमार ने सोमवार को शूटरों का स्केच जारी करते हुए यह जानकारी दी. स्केच चश्मदीदों के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बनाए गए हैं.

डॉ. एके बंसल 12 जनवरी की शाम रामबाग स्थित अपने नर्सिंग होम जीवन ज्योति में मरीज देख रहे थे, उसी वक्त दो मरीज उनके चेम्बर में घुसे और उन्हें गोली मार दी. उस वक्त मध्य प्रदेश के रीवा के दो मरीज चेम्बर में थे. शूटरों का चेहरा पूरी तरह से खुला नहीं था, इसलिए भी दिक्कत आ रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’