रक्त दान शिविर में 55 लोगों ने कराया अपना नामांकन

बांसडीह(बलिया)। बांसडीह अंबेडकर तिराहा पर  सर्वोदय सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर मे 55 लोगों ने अपना नामांकनन कराया. जिसमें जिलाअस्पताल के ब्लड बैंक के टीम ने ब्लड देने वालो का बारी बारी से डोनेट करा रहे थे. कार्यक्रम का शुभारंभ बांसडीह के उपजिलाधिकारी अनिलकुमार चतुर्वेदी, तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह और अधिक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसडीह डाक्टर एसके तिवारी ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वालित कर किया. शुभारंभ के बाद उपजिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहाकि रक्तदान एक ऐसा महादान है. जिससे किसी कि जिंदगी बचायी जा सकती है.  रक्तदाता को किसी भी प्रकार का नुकसान जैसे कमजोरी तक नहीं होती है. स्वास्थ्य ब्यक्ति हर छ: माह में रक्तदान कर सकता है. यह एक एक यूनिट रक्त किसी का जीवन बचाता है. ऐसा पूण्य का कार्य करने के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं.  जिलाअस्पताल के बल्डबैंक के टीम से मनोज वर्मा, अर्जुन मिश्र, श्याम जी सिंह, सोनू ठाकुर,सत्यम तिवारी पुनीत पाठक,शशिभूषण मिश्र आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’