चकमा देकर बदला एटीएम कार्ड, 25000 उड़ाया

रसड़ा (बलिया) | नगर में झांसा देकर अज्ञात युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से पच्चीस हजार उड़ा दिया. नगर में इस तरह की घटना घटित होना अब आम बात हो गयी है. पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

नगरा थाना के मलप निवासी सुजीत कुमार एवं चांददेई देवी का संयुक्त खाता नगरा स्थित यूनियन बैंक में है. उस खाते का एटीएम लेकर भतीजा अखिलेश चौहान नगर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम पर पैसा निकालने अंदर गया तो उसके पीछे एक अन्य युवक भी घुस गया. अखिलेश पैसा निकालने के लिए एटीएम में कार्ड डालकर प्रयास किया तो नहीं निकला. इस पर दूसरे युवक ने पैसा निकालने की बात कर एटीएम लेकर प्रयास करने लगा. इसी दौरान युवक ने एटीएम बदल कर अपना एटीएम अखिलेश को पकड़ा दिया.

बाहर आकर अखिलेश ने देखा तो उसका एटीएम कार्ड नहीं है तो वह परेशान हो उठा. वापस जाकर देखा तो वो व्यक्ति वहां नहीं था. कुछ ही देर में उसके खाते से पच्चीस हजार नगद तथा मुमताज एजेंसी से चौबीस हजार पांच सौ रुपये का समान भी खरीद लिया. मोबाइल मैसेज देखकर परिजनों के होश ही उड़ गए. रसड़ा में काफी दिनों से एटीएम बदल कर पैसा निकालने का गिरोह सक्रिय है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’