हंगामा करने के बाद भी थाने नहीं गए परिजन, बगैर पोस्टमार्टम के लेकर चले गए शव
बलिया से आलोक श्रीवास्तव
जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर में शुक्रवार की शाम महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीम, सीओ ( सिटी ) ,शहर कोतवाल, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कोई कार्रवाई हो सकेगी, लेकिन परिवार के लोग शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए ही लेकर चले गए.
जिला अस्पताल में एक महिला का आपरेशन से दाहिने पैर से प्लेट निकालना था. इसके लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे गुरुवार को भर्ती किया. बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रीना देवी (35) पत्नी बासदेव साह को शुक्रवार को आपरेशन थिएटर में ले जाया गया. उसे बेहोश करने के लिए डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के बाद ही महिला की मौत हो गई.
इसके बाद बेहोशी की दवा देने वाले डॉ. दीपक शाह पर परिजन टूट पड़े और आपरेशन थिएटर में ही मारपीट करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बेहोशी की दवा देने वाले डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही मरीज की मौत हुई है. लेकिन सारे हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप के बाद भी परिवार के लोग थाने नहीं पहुंचे.