शोभायात्रा के दौरान भक्ति रस में डूबा नगर

रसड़ा(बलिया)। नगर के श्रीनाथ बाबा चैराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर की श्री हनुमत मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के निमित्त गुरूवार को भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा जुलूस निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर श्री रोशन शाह बाबा के दरबार में पूजा अर्चन कर नगर भ्रमण किया. नगर के विभिन्न मार्गों को होते हुये कलश यात्रा श्रीनाथ बाबा के प्रांगण में जा कर समाप्त हुआ.

गाजे, बाजे, हाथी, घोड़ो के साथ निकली कलश व शोभा यात्रा भक्ति मय गीतों महिला पुरूष एवं बच्चों के जयश्रीराम एवं हनुमान चालिसा के दोहों से पूरा नगर ही भक्तिमय बना रहा. कलश यात्रा के पूर्व यज्ञाचार्य पं. राकेश चैबे शास्त्री, अगस्त चैबे, दीपू चैबे के द्वारा कलश पूजन एवं देव आह्वान किया गया. कार्यक्रम के संयोजक मण्डल के अशोक गुप्ता, अवधेश उर्फ चुन्नू गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, लालबाबू सोनी, डा. रामजी वर्मा, डंपू, संजीव, मन्नू तिवारी, जयप्रकाश, बब्लू के साथ भारतीय जनसेवा संस्थान के स्वयंसेवी कार्यकर्ता शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’