सिकंदरपुर (बलिया)। नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर त्र्यंबक नाथ दुबे, थानाध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं से उनकी समस्याओं को जाना.
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि छात्राएं अपने प्रति जागरुक रहने के साथ सक्षम बने . उन्होंने कहा कि यदि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह तत्काल हमें बताएं. उन्होंने नारी शक्ति को सबसे बड़ी शक्ति बताया. थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी ने बताया कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं भगवान पाए जाते हैं. नारी किसी से भी किसी मामले में कमजोर नहीं है. नारी को अपने अंदर की शक्ति को पहचानना होगा. प्रधानाचार्य उदय बहादुर सिंह, संजय राय विजय प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र राय, मनोज राय, अजीत पांडे आदि उपस्थित थे. संचालन अखिलेश राय ने किया.