
गाजीपुर। अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर रसोइयां संघ के बैनर तले रसोइयों ने बुधवार को सिटी रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला. नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वह विकास भवन स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचीं. पूर्व ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद चंदा यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी रसोइयों के धैर्य की परीक्षा न लें. यदि इनके सब्र का बांध टूट गया तो यहां के अधिकारी भी चैन की नींद सो नहीं पायेंगे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करके की जायेगी. रसोइयों का मानदेय महज एक हजार रुपये मासिक है. इतनी कम पारिश्रमिक विश्व के किसी भी देश में नहीं दी जाती है. उन्होंने मांग की कि रसोइयों का मानदेय आठ हजार रुपये किया जाए.
जिलाध्यक्ष सुगंत कुशवाहा ने कहा कि रसोइयों की नियुक्ति व नवीनीकरण के नाम पर शोषण किया जा रहा है. आरोप लगाया कि अधिकांश शिक्षक मिड—डे मिल की हेराफेरी में संलिप्त हैं. उन्होंने मांग की कि रसोइयों का खाता मानदेय में भेजा जाए. मानदेय में कटौती बंद हो.
इस मौके पर मालती देवी, पुष्पा देवी, कुसुम देवी, माया देवी, धीरजा देवी, बुचिाया देवी, सुभावती देवी, धर्मशीला, पूनम, बिंदू, लीलावती, इमरती, आशा, सावित्री, मीरा, दयमंती, सुमित्रा, अतवारी, कौशल्या, पूनम, कमली, निर्मला, उमरावती, रेखा, परवीन आदि मौजूद रहे.