चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिलने से भैंस मरी, पशु चिकित्सक को बंदी बना ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के रूद्रवार में स्थित पशु चिकित्सालय पर भैंस का इलाज कराने गए एक व्यक्ति की भैंस मर गई. जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक सहित कर्मचारियों को अस्पताल में ही बंदी बना लिया. मरी हुई भैंस को सामने रखकर सोनौली मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव व थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी ने काफी काफी समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया. थाना क्षेत्र के उसुरी गांव निवासी गुलाब यादव की भैंस बुधवार की देर रात बीमार पड़ गई. रात में ही उन्होंने पशु चिकित्सक डा. दीनदयाल को फोन कर इसकी सूचना दी तथा आकर भैंस का इलाज करने की बात कही. गुलाब यादव ने आरोप लगाया कि फोन करने के बावजूद भी चिकित्सक नहीं पहुंचे. समुचित इलाज न होने और डॉक्टर के समय से न पहुंच पाने के कारण गुलाब यादव की भैंस ने दम तोड़ दिया. जिससे गुलाब यादव सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए.वे बैलगाड़ी पर मरी हुई भैंस को लादकर पशु चिकित्सालय रुद्रवार लेकर आ गए. वहां डॉक्टर सहित कर्मचारियों को बंदी बना बेल्थरा सोनौली मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने काफी समझा बुझाकर डॉ व कर्मचारियों को मुक्त कराया तथा जाम को समाप्त कराया.

……….

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’