बैरिया (बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्रांगण में सोमवार को मतदान महोत्सव 2017 का आयोजन हुआ. आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के पास दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया. दीप प्रज्वलन के साथ ही महाविद्यालय के छात्रों के मंगलाचरण मंत्रोच्चार से महाविद्यालय प्रांगण गूंज उठा.
छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. जिला विद्यालय निरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर मतदान जागरूकता रैली को लिए रवाना किया. रैली मे द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय व उससे सम्बद्ध विद्यालयों व राजकीय बालिका इण्टर कालेज के विद्यार्थी मतदान जागरूकता के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूकता के नारे लगाते तहसील मोड़ तक गए.
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव का मत प्रतिशत काफी कम था. जिसे जिलाधिकारी महोदय ने गंभीरता से लिया है, हमें हर हाल में इस बार शत-प्रतिशत मत कराना है. मतदान देश हित में बहुत बड़ा दान है, अपने मत के महत्व को समझें और मतदान करें. अन्य लोगों को मतदान का महत्व समझाएं ,आपके मतदान से लोकतंत्र की रक्षा हो सकती है. लोकतंत्र मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा. मतदान आपका मौलिक अधिकार भी है.
जिला विकलांग अधिकारी कृष्णकांत राय ने कहा कि आस-पास के गांव में कोई दिव्यांग छूट न जाए उन्हें मतदान करना है. दिव्यांगों के सहयोग के लिए प्रशासन के तरफ से भी इंतजाम किया गया है. वहीं प्रचार्य डॉ. अरविंद कुमार राय ने कहा कि मतदान हमारे देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा पर्व है. चार मार्च को भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना. पहले मतदान फिर जलपान का उद्घोष किया. उक्त मौके पर प्रबंधक डॉ. नरेंद्र बहादुर राय, दया शंकर पांडेय, राम बदन गोर, चंदन कुमार राय, आशुतोष राय, सीएस पांडेय, मनीष कुमार, रुपा केसरी, जयप्रकाश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, मिथिलेश सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे. संचालन मृत्युंजय उपाध्याय ने किया.