बलिया। जनपद के क्रय केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था बनी रहे, इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी प्रतिदिन खुद वहां पहुंच रहे हैं.
बुधवार को भी जिलाधिकारी अचानक क्रय केंद्र दुकान पर जा धमके. उन्होंने प्रभारी प्रदीप कुमार से लक्ष्य खरीद संबंधी पूछताछ की. वहां पर लक्ष्य 5000 कुंतल का है, जबकि अब तक 400 कुंतल भी खरीद नहीं हो पाई है. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई और प्रभारी को जमकर फटकारा. सचेत करते हुए कहा कि अब से भी खरीद को बढ़ाएं. अगर खरीद में लापरवाही या किसानों के खाते में पैसे भेजने में थोड़ी भी कोताही बरती तो कड़ी कार्रवाई के दौर से गुजरना होगा.