मोहिलपुर के पात्र कार्ड धारकों ने डीएम को दिया पत्रक

बलिया। विकास खण्ड दुबहड़ के ग्राम पंचायत पटखौली (मोहिलपुर) के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्रक  देते हुए कहा है कि हमारे गांव के कोटेदार उपेन्द्र पाठक द्वारा अन्त्योदय कार्ड पर 20 किलोग्राम गेहूं, 15 किलोग्राम चावल के स्थान पर 30 किलोग्राम खाद्यान्न एक माह के अन्तराल पर दिया जाता है.

जब भी खाद्यान्न का वितरण करते है कचड़ायुक्त देते है, कहते हैं कि लेना है तो लो, वरना जाओ और निर्धारित मूल्य से रुपये 1.00 अधिक मूल्य भी लेते हैं, चीनी सिर्फ अनन्त व होली पर्व पर 2 किग्रा0 रुपये 18.00 प्रति किग्रा0 की दर से देते हैं. मि0 तेल कभी एक लीटर कभी 2 लीटर प्रति लीटर रू0 18.00 की दर से देते हैं. पात्र गृहस्थी  के चयनित कार्डधारकों के कार्ड  पर वितरण न कर पहले वे बीपीएल कार्डधारको  की सूची पर ही राशन का वितरण करते है, पर्यवेक्षणीय अधिकारी द्वारा पैसा लेकर वितरण प्रमाण पत्र दे दिया जाता है, कार्ड  धारको से अभद्र व्यवहार भी  करते है. और कहते है कि जहां भी जाना है जाओ. हम विभागीय अधिकारियों को उनका हिस्सा देते हैं. कोई कुछ नहीं करेगा. सैकड़ों ग्रामीणों  द्वारा हस्ताक्षरित पत्रक सौंपते हुए कहा गया है कि कोटेदार की अनियमितता की जांच कर पात्र कार्ड धारकों को न्याय देने की कृपा करें.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’