व्यवस्था की बेहतरी में धन की नहीं होगी कमी
रसड़ा (बलिया)।जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने गुरुवार को बतौर प्रशासक मथुरा डिग्री कालेज रसड़ा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय परिसर से लगायत लाइब्रेरी व समस्त कक्षों में गए. विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता को देखा. विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए बेहतर बनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि मथुरा डिग्री कॉलेज काफी पुराना कॉलेज है और यहां पठन पाठन का बेहतर माहौल होना चाहिए. प्रशासक होने के नाते उन्होंने भरोसा दिलाया कि यहां की व्यवस्था की बेहतरी में धन की कमी आड़े नहीं आएगी. उपयोगी किताब, साफ-सुथरा शौचालय समेत अन्य व्यवस्था को दुरुस्त कराने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के लेखाकार से अभिलेख आदि के बारे में पूछताछ की.
कहा कि महाविद्यालय को जारी होने वाली धनराशि का पूरा सदुपयोग किया जाए. कमरों में हो रही रंगाई-पुताई के संबंध में कहा कि हप्ते दिन के अंदर इसे पूरा कर लिया जाए. शौचालय गन्दा होने पर पूछताछ में प्राचार्य डॉ. उर्मिला सिंह ने बताया कि बाउंड्री टूटी होने के कारण बाहरी लोगों के आने के कारण ऐसा हो रहा है. उन्होंने टूटी बाउंड्री को ठीक कराने का निर्देश दिया. महाविद्यालय के एक कक्ष का हो रहे निर्माण का जायजा लिया और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने को कहा. लाइब्रेरी में उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता के लिए जरूरी सुझाव दिए. इसके बाद उन्होंने प्राचार्य कक्ष में बैठक रजिस्टर व अन्य अभिलेखों की बकायदा जांच की. इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहे.