टेलीफोनिक वार्ता में डीएम ने दिया जांच व कार्यवाई का आश्वासन, क्रमिक अनशन समाप्त

बैरिया(बलिया)। तहसील के हनुमान मन्दिर के प्रांगण में विकास खण्ड मुरली छपरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबरसा के प्रधान पर सरकारी धन का दुरुपयोग व लूट खसोट का आरोप लगाते हुए तीन दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन गुरुवार को फोन पर डीएम द्वारा जांच कराने के लिए दिये गए आश्वाशन के बाद समाप्त हो गया.
सोनबरसा के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील परिसर स्थित हनुमान मन्दिर के सामने क्रमिक अनशन शुरु किया था. ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान व सचिव सरकारी धन की लूट खसोट कर रहे हैं. मनरेगा कार्य में धांधली हुई है. जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गयी, लेकिन अब तक जांच नही हो सकी है. अब तक किसी अधिकारी ने शिकायतों पर ध्यान नही दिया. ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान व सचिव ने शौचालय निमार्ण, प्रधानमंत्री आवास, लोहिया आवास, मनरेगा, 13 वां व 14 वां वित्त में धांधली की गयी है. जिसकी जाचं व कार्यवाई आवश्यक है. इस क्रम में ग्रामीण शुक्रवार से आमरण अनशन करने वाले थे. इसी बीच गांव के भाजपा नेता अमिताभ उपाध्याय डीएम बलिया से फोन पर वार्ता किये. डीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया. जिससे क्रमिक अनशन समाप्त हो गया. हांलाकि ग्राम प्रधान भी अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा है. कहा कि क्रमिक अनशन के आड़ में कोई मोबाइल तो कोई मोटरसाइकिल व पैसे की डिमांड कर रहा है. हम बेगुनाह हैं. उक्त मौके पर भाजपा नेता अमिताभ उपाध्याय, गोरख उपाध्याय, श्रीभगवान यादव, सुधीर सिंह, मनीष कुमार, आशुतोष उपाध्याय, लाल बहादुर सिंह, धीरेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, अक्षय लाल राम, सुरेन्द्र यादव, राजेश चौधरी सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’