डीएम ने प्रधान का वित्तीय अधिकार किया सीज, त्रिस्तरीय कमेटी गठन का निर्देश

बांसडीह(बलिया)। शौचालय के लिए आई धनराशि के बंदर बांट पर जिलाधिकारी ने प्रधान का पावर सीज करते हुए सचिव विनोद तिवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया है. बांसडीह विकास खंड के ग्राम पंचायत देवडीह निवासी लखन पासवान के शिकायती पत्र पर वर्ष 2016-17में तीस शौचालय बनाने की धनराशि सचिव विनोद कुमार तिवारी और प्रधान भानुप्रकाश द्वारा निकाल लिया गया. लेकिन शौचालय न बनवा कर सचिव व प्रधान ने धन का बंदरबांट कर लिया. सहायक विकास अधिकारी द्वारा जांच में ग्यारह शौचालय ही निर्मित पाया और उन्नीस शौचालयों का निर्माण मौके पर नहीं पाया. जिसकी जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खरगौत ने प्रधान के वित्तीय अधिकार को सीज करते हुए सचिव विनोद कुमार तिवारी के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई करने के लिए जिलाविकास अधिकारी को निर्देश के साथ ही तीन सदस्यीय समिति गठित कर खाता संचालन का निर्देश खंडविकास अधिकारी को दिया.
गांव के ही निवासी लखन पासवान के आवेदन पर और स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिकारियों की जांच में कुछ आधे अधुरे बनें मिले तो कहीं कुछ भी अस्तित्व में नहीं पाया गया. जिसकी रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने देवडीह के प्रधान भानुप्रकाश के वित्तीय अधिकार को सीज करते हुए तीन सदस्यीय समिति गठन का आदेश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’