डकीनगंज स्कूल से मिड-डे मिल के सामान चोरी 

सिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र पंदह अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय डकीनगंज के किचन का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए मालियत के एमडीएम के बर्तन उठा ले गए.

प्रधानाध्यापक असरार अहमद ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है. प्रधानाध्यापक के अनुसार रात में चोर किसी समय आए और किचन के दरवाजे पर लगे ताले को काट कर अंदर घुस गए. वे गैस सिलेंडर सहित भगौना, कलछुल, बलटा आदि सामान चुरा ले गए.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’