राजकीय सम्मान के साथ की गई दीवान की अंत्येष्टि

बंदरों के हमले में हो गया निधन
बैरिया, बलिया. रेवती थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर दियराचंल गोपाल नगर गांव निवासी लालबाबू राम 55 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस के दीवान पद पर बुलंदशहर में कार्यरत थे. पिछले तीन जनवरी को पुलिस लाइन के आवास पर छत पर बैठे थे तभी अचानक बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया. बंदरो के अचानक हुये हमले से अभी वह अपने को बचाते कि अचानक पैर फिसलने से वह छत से नीचे जा गिरे. घटना की जानकारी मिलने पर उनको साथी पुलिसकर्मियों ने जिला हॉस्पिटल बुलंदशहर में उन्हें एडमिट कराया जहां प्राथमिक इलाज के उपरांत अचानक तबियत बिगड़ गयी.

वहां मौजूद साथी उन्हें इलाज के लिये कही और ले जाते तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंच गये थे. कागजी कोरम पूरा होने के उपरांत बुलन्दशहर पुलिस लाइन में इन्हें पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में अंतिम सलामी दी गयी. सिपाही लाल बाबूराम का पार्थिव शरीर लेकर बुलंदशहर से पुलिसकर्मी व उनके परिजन शुक्रवार को गोपाल नगर पहुंचे जहां उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ डूमाईगढ़ घाट पर किया गया. उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र वीरेंद्र राम ने दिया.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE