दिव्यांग जन अपना आधारकार्ड शीघ्र जमा कराएं

बलिया। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्णकान्त राय ने बताया है कि विकलांग भरण पोषण योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे ऐसे लाभार्थी जो अपना आधार कार्ड दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, विकास भवन में जमा नहीं किए हैं, वे तत्काल जमा कर दें. जो पूर्व में जमा कर दिएं हैं. जिनके आधार कार्ड नही बने है. वे आधार कार्ड बनवा लें.

शासन के निर्देशनुसार शत-प्रतिशत बैंक खातों को आधार नम्बर से जोड़ा जाना है. नवीन पेंशन हेतु वेबसाइट पर जो लाभार्थी आनलाइन करा रहे है. किसी प्रशिक्षित जन सेवा केन्द्र से ही कराये, एक ही आवेदन पत्र को दो बार आनलाइन कदापि न करावें. क्योकि एक ही नाम व खाता संख्या दो बार होने के कारण पीएफएमएस पोर्टल पर रिसपोन्स के समय डूप्लीकेट एकाउण्ट डिटेल की समस्या उत्पन्न हो जा रही है तथा पेंशन में अनावश्यक विलम्ब होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’