बलिया। नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन का पूरा ध्यान मतगणना को बेहतर तरीके से संपन्न कराने पर है. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने सोमवार को विकास भवन सभागार में समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग ऑफिसर, व मतगणना से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि निर्वाचन का सबसे अंतिम व महत्वपूर्ण कार्य मतगणना है. इसमें पूरी गंभीरता के साथ व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी कार्यवाही होनी है. मतगणना के सम्बन्ध में बताई गई छोटी सी छोटी बातों को भी बकायदा अमल करने की जरूरत है.गणना हेतु गणना कक्ष एवं टेबल की व्यवस्था की जानकारी लिया और आवश्यक निर्देश दिया.
बैठक में सीडीओ सन्तोष कुमार, एडीएम मनोज सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज पांडेय अपर प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण संजेश श्रीवास्तव आदि थे.