पीएम स्वनिधि योजना की बलिया के जिलाधिकारी ने ली बैठक

पीएम स्वनिधि योजना की बलिया के जिलाधिकारी ने ली बैठक
योजना को अंतिम रूप से सफल बनाने का निर्देश

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर/सीनियर मैनेजर/ब्रांच मैनेजरो के साथ पीएम स्वनिधि योजना की बैठक आयोजित की गई.

उन्होंने इस योजना में बैंकों में पेंडिंग, सेंसनऔर डिस्पर्स किए गए आवेदनों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आज शाम तक डिसपर्स हुए आवेदनों की संख्या संबंधित रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर को पेंडिंग आवेदनों के मामले में विशेष हिदायत दी.

उन्होंने 7 जुलाई को पीएम के स्वनिधि योजना के कार्यक्रम के मद्देनजर इस योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने इस योजना को प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना करार दिया. जिसके मद्देनजर इस योजना को अंतिम रूप से सफल बनाने का निर्देश दिया.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’