तहसील दिवस पर आये 94 मामले, सिर्फ 8 का ही समाधान कर पाया जिला प्रशासन

District Magistrate listening to people's problems during Tehsil Day in Bansdih

बांसडीह में तहसील दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते जिलाधिकारी
जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए:डीएम
94 मामले आए जिनमें से 8 का मौके पर हुआ निस्तारण

बलिया. जिलाधिकारी ने शनिवार को बांसडीह में तहसील दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी. उनके सामने भूमि विवाद, सड़क, सुरक्षा, चिकित्सा, राशन कार्ड और पानी की समस्याएं आई. जिसको उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि जहां भी राजस्व से संबंधित विवाद आए वहां पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बातें सुनने के उपरांत ही समस्या का निस्तारण करें. पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने लोगों की आपसी विवाद, मारपीट और झगड़े से संबंधित मामले को देखा और उसे संबंधित थाने को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया.
इस इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह,नायब तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’