जिन किसानों का धान तौला जा रहा था, उन किसानों से भी की वार्ता
बलिया। डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने चितबड़ागांव में मार्केटिंग विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. धान क्रय केंद्र पर की गई सारी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई. निर्देश दिए की धान क्रय केंद्र संबंधित एक बैनर रोड पर भी लगाया जाए. जिन किसानों का धान तौला जा रहा था, उन किसानों से भी उन्होंने वार्ता की.
किसानों ने बताया कि उनका पूरी सहूलियत के साथ धान खरीदा जा रहा है और पहले से टोकन प्राप्त कर लिया गया था. उसी क्रम में धान लेकर के आए हैं. उन्होंने किसानों की धान की खरीद की भुगतान के बारे में जानकारी हासिल की. बताया गया कि 72 किसानों का धान कितना 263 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. जिसका पूरा भुगतान कर दिया गया है.