जिलाधिकारी ने माल्देपुर घटना पर जताया दुःख

District Magistrate expressed grief over Maldepur incident

जिलाधिकारी ने माल्देपुर घटना पर जताया दुःख

बलिया. गंगा घाट स्थित माल्देपुर में नाव दुर्घटना पर जिलाधिकारी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर सघन अभियान चलाकर प्रभावितों को रेस्क्यू कराया और प्रभावितों को जिला अस्पताल भिजवाया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के साथ रेस्क्यू अभियान पर लगातार नजर बनाए रखी और जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा.

उन्होंने नाव की दुर्घटना से प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

परिवहन मंत्री दयाशंकर ने जाना घायलों का हाल
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर उन्होंने घायलों से हालचाल पूछा और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’