जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड और अन्य कक्षों को देखा. उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही होने पर सीएमएस दिवाकर सिंह को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि जल्द से जल्द साफ सफाई की व्यवस्था ठीक कराई जाए.
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उन्हें चिकित्सालय की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने मरीजों से पूछा कि उन्हें समय से दवाएं मिलती है या नहीं. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने वाले लोगों को सीमित संख्या में रखा जाए क्योंकि इससे अस्पताल में अनावश्यक भीड़ बढ़ती है और मरीजों को ही समस्या का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कक्षाओं के बाहर गार्डों की तैनाती की जाए. जिलाधिकारी ने सीएमएस दिवाकर सिंह को निर्देश दिया कि अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था ठीक कराई जाए क्योंकि वाहनों के बेतरतीब खड़ा होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सीएमएस दिवाकर सिंह को निर्देश दिया कि चिकित्सालय के भवनों की रंगाई पुताई कराई जाए अगर बजट नहीं है तो बजट की मांग की जाए. जिलाधिकारी ने अस्पताल में खुले जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया और दवाओं के संबंध में जानकारी हासिल की.इस अवसर पर सभी चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE