


बलिया। पीड़ितों व जरूरतमंदों को न्याय दिलाना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मेरा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक पीड़ितों को न्याय मिले. वाराणसी से प्रोन्नति के बाद नवागत जिला जज मो.असलम ने बुधवार को कार्य भार ग्रहण कर लिया. बताया कि 1986 बैच के पीसीएस (जे.) न्यायिक अधिकारी है. अब तक शाहजहांपुर, लखनऊ, बस्ती, मऊ, गोरखपुर, मेरठ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रमाबाईनगर आदि जनपदों में तैनात रह चुके हैं.
