बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की. इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्य की जानकारी देते हुए पूरी गम्भीरता से दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया.
शनिवार की देर शाम हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी की बीमारी को कम करना इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. इसके लिए जरूरी है कि इसके फैल रहे इंफेक्शन की कड़ी या चेन को काटकर ऐसे स्टेज पर लाया जाए कि पब्लिक को ऐसी समस्या न हो. कहा कि फेफड़े की बीमारी, बलगम में कीटाणु की समस्या वाले 90 प्रतिशत लोगों को सही कर दिया जाए और टीबी के 75 प्रतिशत से अधिक मरीज की खोज कर लिया जाए. इन दोनों काम को कर लें तभी यह अभियान सफलता की ओर जाएगा. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो कार्ययोजना बनी है. उसके अनुसार सभी सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी काम करें तो जनपद प्रदेश में टॉप टेन में आ जाएगा. बैठक में सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. केडी प्रसाद, क्षय नियंत्रण अधिकारी, विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे.