जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद

कुल 70 मामले आए, 4 का निस्तारण मौके पर
रसड़ा(बलिया)। स्थानीय तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया. कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पर शासन सत्ता का विशेष जोर है. लिहाजा सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों को शीघ्रातिशीघ्र निपटा दें.

इस अवसर पर कुल 70 लोगों ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिनमें चार की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया. जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपते हुए हप्ते दिन के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए. सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर रत्तोपुर निवासी दीनानाथ ने धोखे से फर्जी बैनामा कराने की शिकायत की. रसड़ा के अठिलापुरा में एक विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा बन्द कर नकल कराने की भी शिकायत आई. नगहर निवासी गम्भीर सिंह ने गांव में मनरेगा की धनराशि गबन सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया. काशीपुर निवासी एक शिकायतकर्ता ने फर्जी प्रसव केंद्र व मेडिकल की दुकान संचालित करने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने एक एक शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्र लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को समय अंतर्गत निस्तारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी भी दी कि समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होने की दशा में कार्रवाई का दंश भी झेलनी पड़ सकती है. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गंभीर सिंह, क्षेत्राधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’