मतदाता सूची में से नाम हटाने पर आक्रोश, दिया धरना, सौंपा पत्रक 

​रेवती (बलिया)। सहतवार नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार को नगर के  मतदाताओं का नाम काट दिए जाने और दूसरे ग्राम पंचायत के लोगों का नाम अंकित किये जाने के विरोध में  विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. धरनारत लोगों ने बांसडीह उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी को 10 सूत्रीय मांग पत्र भी सौपा. धरनारत लोगों की मांग है कि मतदाता सूची में बीएलओ द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है. जांच करा कर उन्हें दंडित किया जाए. नगर पंचायत कार्यालय में जो भी बीएलओ द्वारा फार्म जमा किया गया है. उसमें भी गड़बड़ी की गई है. नगर पंचायत में 25 बीएलओ कार्यरत हैं. मगर 20 बीएलओ ही कार्य कर रहे हैं. गड़बड़ी कर रहे बीएलओ को हटाकर अन्य बीएलओ से कार्य कराया जाए. बीएलओ द्वारा जो संरक्षण सूची नगर पंचायत में जमा किया जाता है, उसे एसडीएम बांसडीह के कार्यालय में जमा कराया जाए. नगर पंचायत के सभी 14 वार्डो में डबल नाम को तत्काल सुधारा जाए. धरना देने वालों में सूर्यकान्त सिंह टप्पू, बबलू पांडेय, रामू सिंह, सुनील सिंह, धर्मनाथ सिंह, माकुरधन सिंह,  रंजन सिंह, शिवजी सिंह, सुमेर सिंह, मुकेश सिंह आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’