मझौंवां ग्राम पंचायत के  विकास पर हुई चर्चा

मझौवां (बलिया)। विकास खंड बेलहरी अन्तर्गत मझौवा ग्रामसभा में रविवार के दिन मझौवां विकास विचार मंच के द्वारा आदर्श इंटर कालेज के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में ग्राम प्रधान प्रेमलता देवी द्वारा 2016-17 में कराये गये कार्य स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण, सड़क, हैंडपम्प के मरम्मत कार्य में अनियमितता के आरोप के संदर्भ में घंटों राय-विमर्श किया,  तथा आगे की रणनीति आरटीआई के जवाब आने पर तय करने का निर्णय लिया. वहीं बबलू सिंह प्रधान ने कहा कि हमें पुराने इतिहास को भूलाकर वर्तमान की सोचनी चाहिए और अपना विकास का एजेंडा प्रधान के समक्ष रखना चाहिए. इस मौके पर डा.रविकिर्ती सिंह, बबलू प्रधान, रितेश सिंह, सुमित सिंह, विनोद सिंह, माझिल सिंह, बसंत सिंह, राहुल सिंह, मिंटू सिंह, मंटू सिंह, भुनेश्वर सिंह, बुटन सिंह इत्यादि रहे. अध्यक्षता मझौवा विकास विचार मंच के संचालक अवनीश सिंह “मिंटू” व संचालन कमलेश सिंह “टीआई” ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’