लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने बुनियादी जरूरतों पर किया विमर्श

बैरिया (बलिया)। शुक्रवार को ग्रामसभा लक्ष्मीपुर ब्लाक मुरलीछपरा स्थित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रांगण में स्वच्छ भारत (ग्रामीण) मिशन की बैठक ग्राम प्रधान चुनमुन राम की अध्यक्षता में की गई.

muralichapra_1

इस बैठक में मौजूद अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि इस मौके पर पेयजल, सड़क, स्वच्छता, शौचालय सरीखे रोजमर्रा की जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर अतुल कुमार तिवारी, गोविंद किशोर, श्रीनिवास राम, वीरेंद्र कुमार मौर्य, धनजी राम, बरमेश्वर राम, बलिराम राम, रामप्रसाद सिंह, मुकेश कुमार राम  इत्यादि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE