सप्तर्षि चौराहे पर के डाकघर से कम्प्यूटर व सारे उपकरण चोरी

बांसडीह(बलिया)।
कोतवाली क्षेत्र के सप्तर्षि चौराहे के पास उपडाकघर में बीती रात दरवाजे के कुंडी उखाड़ कर उसमें से कंप्यूटर और उसके उपकरण को चोरो ने चुरा लिया है. सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने उपडाक अधीक्षक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन की भांति सायं छः बजे डाकघर बन्द कर के कर्मचारी अपने घर को चले गए. उसका कैशबॉक्स प्रत्येक दिन स्थानीय कोतवाली में जमा होता है. सोमवार की रात्रि में चोरों ने मेन दरवाजे की कुंडी उखाड़ कर उसमें रखा पाँच मॉनिटर, एक बैटरी, तीन सीपीओ, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक कलर प्रिंटर, तीन की बोर्ड और तीन माउस उठा ले गए.

सुबह के लगभग साढ़े नौ बजे उपडाकघर के उपडाकपाल बबन राम और अन्य कर्मचारी आये तो नजारा देख सन्न रह गए. कागजात जहाँ थे वही के वही थे. लेकिन उसमें रखा कम्प्यूटर और उसके उपकरण गायब थे. उन्होंने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी को दी। मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक ने डाकपाल से तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
डाकघर में कोई भी चौकीदार मौजूद नही था, और न ही वहाँ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. ऐसे में चोरो को पकड़ना पुलिस को चुनौती होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’