वाराणसी में दीनानाथ गुप्त मीडिया बैडमिण्टन प्रतियोगिता आज से

वाराणसी।  आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत 30वीं  दीनानाथ गुप्त मीडिया बैडमिण्टन प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर 2016 तक सिगरा स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में होगी.

सनबीम ट्रॉफी के लिए आयोजित तीन दिनी प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष दीपक मधोक करेंगे. प्रतियोगिता में पुरुष व महिला एकल के साथ ही लकी युगल के मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता में विभिन्न मीडिया घरानों तथा समाचार चैनलों से संबद्ध काशी पत्रकार संघ तथा वाराणसी प्रेस क्लब के लगभग 50 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. खेल आयोजन समिति के संयोजक कृष्णदेव नारायण राय ने बताया कि पराड़कर स्मृति भवन में सोमवार को हुई खेल आयोजन समिति की बैठक में मैच के ड्रा निकाले गए.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’