बलिया। आगामी 19 दिसम्बर को उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना ईको पार्क लखनऊ में होगा. जिसमें विद्यालयों को अनुदान पर लेने, 22 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी अध्यापकों को प्रोन्नत वेतनमान देने, सहायता प्राप्त विद्यालयों में परिचारक की नियुक्ति प्रारम्भ करने, अनुमान्यता सूची जारी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, रिक्त प्रधानाध्यापक के पद को प्रमोशन से भरने व सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों को भी परिषदीय के छात्रों की भाँति जूता, मोजा तथा स्वेटर मांगें रखी जाएंगी. संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने अपील किया है कि धरना सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर अपनी माँग और संगठन को ताकत प्रदान करें.