रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एक युवक वाराणसी जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
नगरा मार्ग स्थित राधोपुर चट्टी के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गड़वार थाना के बुढऊ निवासी जितेन्द्र राजभर 28 वर्ष पुत्र बरमेश्वर राजभर गम्भीर रूप से घायल हो गया. जितेंद्र अपने रिस्तेदारी में रसड़ा आ रहा था. अज्ञात वाहन घक्का मार भाग निकला.
वहीं नगर के भगत सिंह तिराहा के समीप बलिया से आ रहा बाइक सवार युवक कोतवाली क्षेत्र के सहबाजपुर नवपुरा निवासी जितेन्द्र कुमार 24 वर्ष पुत्र मनोज कुमार डिवाडर से टकरा गया. जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान हालत गम्भीर होने पर दोनों युवकों को रेफर कर दिया. वाराणसी जाते समय बुढ़ऊ निवासी जितेन्द्र राजभर ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.