

सुखपुरा(बलिया) : थाना क्षेत्र के बोडि़या ग्राम में शुक्रवार की रात झोपड़ी नुमा करकट के घर में ढि़बरी से लगी आग में हजारों रूपयों के सामान जलकर राख हो गए।गांव की लक्ष्मीना देवी का एक झोपड़ी नुमा करकट का रिहायशी मकान था जिसमें घर गृहस्थी का सारा सामान रखा गया था ।उसी में पति पत्नी एक तरफ सोते भी थे और खाना पकाते थे। दूसरी तरफ उपला व जलावन की लकड़ी भी रखी थी। शुक्रवार की रात भूल बस घर में ढि़बरी जलता छोड़कर दोनों पति पत्नी बाहर सो गए. आधी रात के बाद किन्ही कारणों से ढिबरी गिर पड़ी जिसके चलते उपले व लकड़ी में आग पकड़ लिया धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण किया तब लोगों को जानकारी हुई. गांव के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके पूर्व आग में जलकर खाद्यान्न,कपड़ा,चौकी,विस्तरा, नकदी रुपए व गृहस्थी के अन्य सामान जलकर राख हो गए।प्रधान प्रतिनिधि छबीला यादव ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही इसकी सूचना इलाकाई लेखपाल सहित थाना सुखपुरा को भी दी.
