


बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मंगलवार को प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी (डीजीसी क्रिमिनल) श्याम नारायन यादव को सम्मान चिन्ह भेंट किया. पुलिस महानिदेशक अभियोजन की ओर से चलाये गये ‘सजा कराओ अभियान‘ में सराहनीय कार्य करने के लिए यह मेडल दिया गया.
उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2015 से ‘सजा कराओ अभियान‘ चलाया जा रहा है. इसकी समीक्षा पुलिस महानिदेशक अभियोजन स्तर से जनवरी, 2016 से जनवरी 2017 तक की गयी. दस वर्ष से अधिक सजा की श्रेणी में सराहनीय कार्य करने वाले 21 जनपदों में बलिया के डीजीसी फौजदारी के कार्य की भी प्रशंसा की गयी और सम्मानित करने के लिए जिलाधिकारी ने यहां सम्मान चिन्ह दिया गया.

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने डीजीसी क्रिमिनल श्यामनारायन यादव को यह सम्मान सूचक भेंट किया. साथ ही इसी मनायोग से आगे भी कार्य करने की बात कही. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पाण्डेय, न्याय सहायक विजयकांत श्रीवास्तव, अश्विनी तिवारी मौजूद रहे.