रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित सरदासपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात्रि में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सूचना पर पहुची पुलिस ने रविवार की सुबह अज्ञात शव को कब्जे में लेकर चौकीदार की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी. बाद में पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान देवरिया जनपद के मईल थाना के सनपिपरा निवासी रवि नोना चमार 25 वर्ष पुत्र प्रकाश के रूप में की. परिजनों की माने तो रवि अपने मामा के लड़के सलेमपुर निवासी राजू पुत्र रामनाथ के साथ घर से शनिवार की सायं तीन बजे ही निकला था. इन्दारा मऊ फूफा के लड़के विक्की से बाइक लेकर निकले थे. यहां पर रवि कैसे आया, कैसे दुुुुर्घटना हुई, इस बात से परिजन अनभिज्ञ थे. रवि नोना चमार की शव सरदासपुर गांव के पास मिली. मृतक के पैकेट में बंटी बबली देशी शराब की सीसी थी. ये भी संयोग था कि रवि को बाहरी चोट कही नहीं दिख रही थी. बाइक यूपी 54 पी 1292 बुरी तरह छतिग्रस्त भी थी. जहां दुर्घटना घटित थी, वहां पेड़ से भिड़ने का निशान तथा बाइक का समान क्षतिग्रस्त विखरा था. सूचना पर पहुची पुलिस बाइक समेत शव को कब्जे में लेकर सरदासपुर के चौकीदार हरी के तहरीर पर कार्यवाही में जुट गयी.