
बैरिया (बलिया)। सपा के जिला महासचिव मनोज सिंह द्वारा बैरिया विधान सभा क्षेत्र में चलाई जा रही जनसंवाद पदयात्रा के क्रम में शुक्रवार को टोला शिवन राय में एक सभा हुई. जिसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा पूरी की गयी महत्वपूर्ण जनोपयोगी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. साथ अखिलेश यादव फिर से… का आह्वान किया गया.
इस सभा में वक्ताओं ने नोटबन्दी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बातों के माध्यम से आम लोगों को भ्रम में डालकर परेशान करने वाली केन्द्र सरकार पर आरोप लगाये. सभा को सम्बोधित करते हुए मनोज सिह ने कहा कि बिना सांसद विधायक बने भी आप लोग हमें सांसद जैसा स्नेह दे रहे हैं. इसके लिये मैं आप सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा. अगर पार्टी ने टिकट व आपने आशीर्वाद दिया तो बैरिया विधान सभा क्षेत्र की सभी समस्याएं समाप्त होंगी. बिना किसी का नाम लिए तंज किये कि हमेशा की तरह बैरिया विधान सभा के विकास के धन की लूट खसोट व योजनाओं का दोहन शोषण करने वाला मेरा कोई रिश्तेदार, भाई नहीं हैं, न रहेगा. बैरिया विधान सभा क्षेत्र में बिना किसी पद पर रहे बिजली समस्या का समाधान मैंने मुख्यमन्त्री के सहयोग से करवाया, उतना इस इलाके में भाजपा के सांसद नहीं करवा पाए.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस अवसर पर शैलेश सिह, ओमप्रकाश यादव, लालू यादव, गौरीशंकर यादव, राजू सिंह, शिवबचन यादव, कमला चौधरी, मिन्टू यादव, बसन्त यादव, संजय सिह, प्रमोद पुरी, अमर देव यादव आदि ने सपा सरकार के कार्यों का विस्तार से वर्णन करते हुए सपा व मनोज सिंह का साथ देने का आह्वान किया. अध्यक्षता कमलदेव यादव व संचालन अजब नारायण सिह ने किया. इसके पूर्व संवाद पदयात्रा के दौरान देवपुर, झरकटहा, नवकागाव आदि गावों में चौपाल लगा कर समस्यायें सुनी गयीं.