बैरिया शहीद स्मारक पर बलिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने अपने शहीदों को किया नमन

Devotees from every corner of Ballia paid homage to their martyrs at Bairia Martyr's Memorial

बैरिया शहीद स्मारक पर बलिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने अपने शहीदों को किया नमन
बैरिया एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने सेनानियों तथा सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

बैरिया, बलिया. शहीदों के मजार पर लगेंगे हर वर्ष मेला बस आखिरी निशां होगा यही.  उक्त पंक्ति को चरितार्थ करते हुये प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 18 अगस्त को बैरिया शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करने के लिये द्वाबा सहित जनपद के कोने कोने से नेताओं, समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्यगण सहित काफी संख्या में क्षेत्र व जिले के लोगों ने वहां पहुंचकर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित किया.

दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बैरिया थाना प्रभारी ने प्रातः शहीद स्मारक पर पहुंचकर पूजा अर्चन कर शहीदों को फूलमाला पहनाकर उन्हें नमन किया.

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व सांसद भरत सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, सपा के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय, तारकेश्वर पांडेय, संजय उपाध्याय, विश्राम यादव, श्रीनाथ सिंह “नेताजी”, राधेश्याम यादव, प्रोफेसर सुभाष सिंह सहित क्षेत्र व जनपद से आये सैकड़ो लोगों ने शहीदों को अपना -अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. शहीद स्मारक के समीप लगे सभा स्थल से दर्जनों लोगों ने शहीदों को नमन करते हुये उनके बताये रास्तों पर चलकर समाज के लिये कुछ अच्छा काम करना ही इन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने बैरिया शहीद दिवस पर लगने वाले मेले के प्रति स्थानीय नेताओं मे दिलचस्पी न लेने से मेले का स्वरूप दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है. इसके प्रति वक्ताओं ने गहरा रोष व्यक्त किया.

बलिया से रोडवेज की बस से उत्तराधिकारी सेनानी संगठन के मुखिया के नेतृत्व में साथ आये लोगों ने शहीदों के मजार पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के मुखिया सहित अन्य लोगों को तहसील सभागार में फूलमाला पहनाकर उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट