तीन महीने में विकास कार्य पूरे करने का अल्टीमेटम

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। विकास भवन के सभागार में मंगलवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी दी कि विकास कार्य में बाधक अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए अकूत धन दिया है. इसके बावजूद समय से काम पूरा नहीं होगा, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर हाल में तीन महीने में काम पूरे किए जाए. उन्होंने गंगा पर बन रहे पुल का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बड़ा काम है. इससे गंगा के पार वाले गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि नगर का रुका हुआ विकास गति पकड़ेगा और शहर के बीचोबीच बन रहे लोहिया मार्केट शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. कोशिश होगी कि सितंबर तक लोहिया मार्केट की दुकानों का आवंटन पूरा हो जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी बच्चालाल मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी, परियोजना निदेशक प्रमोद यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’