![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। जिला विकास कार्यालय के कर्मचारी संघ का चुनाव रविवार को विकास भवन सभागार में होगा.
माना जा रहा है कि इसमें अध्यक्ष, महामंत्री आदि पदों के लिए नए चेहरे उभर कर आमने आएंगे. इसमें बाहर से प्रांतीय अध्यक्ष भी आएंगे. चुनाव में जिला विकास कार्यालय के कर्मचारी वोटिंग के माध्यम से अपना अध्यक्ष महामंत्री आदि चुनेंगे.