

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुर के गाय घाट राजभर बस्ती में सोमवार की देर रात घरेलू विवाद में जेठानी ने देवरानी को चाकू घोंप दिया. डायल 100 नंबर पर पहुंची पुलिस ने घायल मनसा देवी (25 वर्ष) पत्नी प्रमोद राजभर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. आरोपी जेठानी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी संतोष राजभर की पत्नी (जेठानी) ने अपनी मौसी की लड़की मंसा (25 वर्ष) से अपने देवर प्रमोद राजभर की शादी दो वर्ष पहले करवाई थी. शादी के बाद भी देवर प्रमोद का लगाव अपनी भाभी से ज्यादा रहता था. इसका विरोध मंसा देवी करती रहती थी. सोमवार को जेठानी और देवरानी के बीच विवाद हुआ. जिसमें जेठानी ने देवरानी मंसा के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. मंसा लहू-लुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई. 100 नंबर डायल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल देवरानी मंसा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शेर सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई होगी. वैसे पीड़ित के परिजनों ने फिसल कर गिरने से शीशा गड़ जाने की बात बतायी है.
