बलिया। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शासन की जनकल्याणकारी नीतियों, निर्णयों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार हेतु जिले स्तर पर होर्डिंग की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी गोबिंद राजू एनएस ने सम्बंधित सभी जिले के अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं सभी खंड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जिन-जिन विभागों द्वारा जनपद स्तर पर विभिन्न सरकारी विभागों की स्थापित होर्डिंग जिला मुख्यालय, तहसील,विकास खंड व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थापित की गई है, जो सरकारी स्वामित्व में हैं, इसकी स्थानवार सूचना दो दिन के अंदर जिला सूचना कार्यालय, जनता मार्केट, स्टेशन कचहरी रोड में उपलब्ध करवाएं. ताकि उक्त सूचना से शासन को अवगत कराया जा सके.